रायबरेली 03 नवम्बर 24*क्षेत्र के जमुरावां ग्राम पंचायत में धूमधाम से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
महराजगंज (रायबरेली) ब्लाक क्षेत्र के जमुरावां ग्राम पंचायत में आज रविवार को श्रीमद्भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लोगों ने भाग लिया।
सभी ने सिर पर कलश रखकर गांव सहित आस पास के मुख्य मार्गों से होते हुए देवालयों में पहुंची जहां सभी ने मत्था टेका।
बताते चलें कि जमुरावां के रहने वाले पवन कुमार मिश्रा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो आज सोमवार से प्रारंभ होगी कथा व्यास डॉ उमेश जी तिवारी जिज्ञासु द्वारा श्रीमद्भागवत कथा अपराह्न एक बजे से चार बजे तक व शाम छः बजे से रात दस बजे तक सुनाएंगे।
उससे पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान कथा व्यास उमेश जी तिवारी जिज्ञासु ने कलश यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलश में देवताओं का वास होता है, और कलश को सिर पर धारण करने से आत्मा पवित्र हो जाती है।
आयोजक पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार से कथा का शुभारंभ होगा 11 तारीख को विशाल ब्रम्ह भोज का आयोजन साथ ही रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।
जिसमें राष्ट्रपुत्री कवियत्री समीक्षा सिंह सहित अन्य नामी कवि कविता पाठ करेंगे।
इस मौके पर अवधेश मिश्रा ब्रम्ह दत्त त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला अरूण कुमार त्रिपाठी सहजराम अरविंद मिश्रा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अनिल कुमार मिश्रा अमित कुमार त्रिपाठी, जमुरावां ग्राम प्रधान अनुराग चौधरी, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,