October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजस्थान04जनवरी2023*कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकरकार्यक्रम आयोजित किया।

राजस्थान04जनवरी2023*कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकरकार्यक्रम आयोजित किया।

राजस्थान04जनवरी2023*कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकरकार्यक्रम आयोजित किया।

कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने अपनी ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में भुमिका अदा की उन्हें विजयलक्ष्मी पटेल के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जो 75 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ कांग्रेसी नज़ीर खा, लाला जी, वींजा राम सरपंच गगाणा व सलीम खान, पुखराज मेघवाल, ओमप्रकाश जी, ओर मुलाराम को गंगाणा गांव में जाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सम्मानित किया । ओर सभी बहनों व युवाओं को सरकार के चार वर्ष के जनहित लोक कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु मुख्य मंत्री जी के कार्य काल की योजनाओं की किताबें बांटी ताकि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके।

Taza Khabar