https://youtu.be/jrEuxx3oId8
राजस्थान20 दिसम्बर*जाे व्यक्ति अपनी समस्या के लिए आवेदन करता है,उसकी प्राप्ति रसीद अधिकारी उसे दे ।
जिला प्रभारी व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि जाे व्यक्ति अपनी समस्या के लिए आवेदन करता है,उसकी प्राप्ति रसीद अधिकारी उसे दे ।
राजस्व मंत्री आज उपखण्ड केशरियाजी की ग्राम पंचायत पीपली ब में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर निरक्षण करने बाद मुख्य अतिथि के पद से शिविर में उपसि्थत ग्रामीणाें काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि हर आवेदन काे रजिस्टर में दर्ज कर उसकी रसीद आवेदन कर्ता काे दें ।यह शिविर आम नागरिक के लिए लाभकारी हाे रहा है । उन्हाेने कहा कि राज्य के मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत ने काेराना महामारी के लिए बचाव के जाे कार्य किये है,उसकी तारीफ देश के प्रधान मंत्री ने की है ।इस महामारी के बचाव के लिए टीका आवश्यक लगवाने का आग्रह किया ।सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया । राजस्व मंत्री ने कहा कि विधायक डाँ दयाराम परमार हर दिन दाे प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर काे खुद देखते है । में शामिल हाे रहे है,उनकी प्रशंशा की ।
अतिथियाें का स्वागत करते हुए विधायक डाँ दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर का अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है ।उन्हाेने कहा कि इस प्रकार का अभियान पहली बार मुख्य मंत्री अशाेक जी गहलाेत ने चलाया है । शिविर काे पूर्व सासंद रघुवीर मीणा ने भी सम्बाेधित किया । इससे पूर्व अतिथियाें का माला,साफा ,शाॅल ओडा कर स्वागत किया ।
अतिथियाें ने शिविर में राजस्व विभाग के गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरण-12 लाभार्थी,250 नामान्तरकरण,एक हजार 178 के जन्म/मृत्यु/विविध प्रमाण पत्र,25 कृषि प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन11 बंटवारा प्रकरण,पत्र वितरण किये । इसी प्रकार से पंचायती राज के 125 आबादी पट्टे,52 काे आवास स्वीकृति पत्र,21 पेन्शन पीपीओ,7 परित्यक्ता प्रमाण पत्र,5 पालनहार प्रकरण,11 श्रमिक कार्ड वितरण किये ।महिला एवं बाल विकास विभाग के 03 गाेद भरवाई ।आयाेजना विभाग के 7 जन आधार कार्ड वितरण किये ।कृषि विभाग के 30 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किये ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा 03 ट्राई साइकिल एक व्हील चेयर,चिकित्सा विभाग के 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र ,पांच पाैध संरक्षण उपकरण वितरण किये गये । यह जानकारी उप खण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने की ।मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला कलक्टर चेतन देवडा, पुलिस अधीक्षक मनाेज कुमार , जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,सविता मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा थी ।
इस अवसर सरपंच हांजाराम अहारी,पूर्व सरपंच बालुराम अहारी,रुपलाल अहारी,उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ,ब्लाँक काँग्रेस के आेबीसी के अध्यक्ष कानि्तलाल कलाल, टीना मीणा सरपंच ,पूर्व उप निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन,जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य, पूर्व सरपंच कृष्ण लाल खराडी, विकास अधिकारी हिंगलाजदान चारण,तहसीलदार लाल शंकर बुनकर,उपसि्थत थे ।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शिविर समाप्ति के बाद भगवान केशरियाजी के दर्शन किये । उनके साथ विधायक डाँ दयाराम परमार,पूर्व सासंद रघुवीरसिंह मीणा,जिला कलक्टर चेतन देवडा, पुलिस अधीक्षक मनाेज कुमार थे ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।