यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़
राजगढ़26सितम्बर*डेंटल केयर क्लीनिक का शुभारंभ
*मैं काफी समय से देखता रहा था मेरे शहर के लोग जा जरा सी बीमारी के लिए भोपाल जाकर इलाज कराते थे जिसमें एक मोटी राशि खर्च खर्च होती थी मैंने सोच रखा था कि मैं नगर में रहकर ही अपने नगर वासियों के लिए एक अच्छी सुविधा देकर इलाज करो यही मेरा लक्ष्य था*
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में दांतो के लिए स्थानीय स्तर पर क्लीनिक का शुभारंभ होने से नगर वासियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
नगर केडॉक्टर अजी़ज़अंसारी के पुत्र डॉक्टर मोहिब अंसारी (BDS) के डेंटल केयर क्लीनिक (भिश्ती गली रामकुंड का शुभारंभ आज 25.09.2022 रविवार को सुबह 11 बजे शहर का़जी मौलाना वसीम साहबनगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कविता लोकेंद्र वर्मा ,पूर्व धर्म सभा अध्यक्ष श्री बंसी लाल जी गुप्ता,नपा उपाध्यक्ष मनोज महावर, का़री फरहान साहब द्वारा फीता काट कर किया
गया
जब हमने इस संदर्भ मेंइस अवसर पर डॉक्टर मोहिब अंसारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नगर वासियों के लिए मास्टर डेंटल केयर क्लीनिक में आधुनिक मशीनी द्वारा दांत दाढ़ की बीमारियां का इलाज किया जाएगा
जिसकी फीस अन्य डेंटल कलिनिको की अपेक्षा काफी कम रहेगी व भविष्य में और आधुनिक मशीनरी लाकर दांतो का इंप्लांट जेसी और भी सुविधा भी प्रारंभ की जायेगी
अब शहर वासियों को महंगे इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा स्थानीय स्तर पर है उनका कम पैसों में इलाज किया जाएगा
डॉक्टर अंसारी द्वारा सभी अतिथियों का इस्तक़बाल किया गया
इस मौके पर शहर कारी फरान साहब के द्वारा नजम पढ़ी गई जिसमें हमारे हिंदुस्तान को विभिन्नता में एकता का गुलदस्ता बता कर भाईचारा और देशभक्ति की मिसाल है और कहा कि हमारे देश के लिए हम हिंदुस्तानी खून का कतरा बहा देंगे और दुश्मन देश का नामो निशान मिटा देंगे हिंदुस्तान हमारा है तिरंगे की शान के लिए देशवासी अपनी जान निछावर कर देंगे मगर तिरंगे को नहीं झुकने देंगे
इस अवसर पर असलम अंसारी, मुईद नियारगर,भैय्यू अंसारी,शब्बीर भाई टेलरआदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन