राजगढ़26दिसम्बर*आजाद अध्यापक संघ राजगढ ने मनाया सुशासन दिवस और पेंशन के लिए की प्रार्थना।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान व कार्यकारी प्रांताध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर के आह्वान पर भारत रत्न और दिवंगत पुर
व प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर दिवंगत महान आत्मा के चित्र अथवा मुर्ति के समक्ष विनय भाव से दीप प्रचलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की गई है दिव्य विभुति आज सम्पुर्ण देश और प्रदेश मे आपके ही शिष्यो के ही सरकारे है तत्कालीन विषय परिस्थितियों के कारण जिस पर पुरानी पेंशन को बंद कर दिया गया था वैसी विषम परिस्थितियां अब विधमान नही है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी के नेतृत्व भारत वैश्विक नेतृत्व की राह पर है ऐसे नेतृत्व और विकास पथ का दौर मे हमारी भी प्रार्थना है कि जो पुरानी पेंशन माननीय विधायको और सांसदो को प्राप्त हो रही है हमको भी प्रधान की जाए साथ ही संवर्ग की विभिन्न समास्याओ का भी समाधान हो इन मांगो को मानसिक प्रार्थना के माध्यम से प्रेषित करते हुऐ संघ ने प्रदेश वासियो की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना कर जिलाधीश राजगढ के माध्यम से नायब तहसीलदार राजगढ के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सौपा गया इस अवसर पर राजगढ ब्लाक अध्यक्ष गोविंद पिपलोटिया के नेतृत्व मे ज्ञापन व उपवास कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे प्रमुख रुप से जगदीश भलवाला, ईश्वरीय प्रसाद शर्मा, रमेशचंद मालवीय , राधेसिह जाटव ,लक्ष्मीनारायण भिलाला ,जगदीश वर्मा, भेरुसिह चौहान ,आत्माराम शर्मा, अंतरसिह हाडा, रामबाबु पुष्पद, शाहिद खान ,जगदीश जयसवाल, रामप्रसाद संजोदिया, हरिश व्यास, हजारीलाल वर्मा ,गोकुल वर्मा, प्रेमसिह तोमर ,सहित अन्य साथी मौजुद थे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*