राजगढ़25मई*नाबालिक बालिका को धमका कर उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को 03 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* ब्यावरा शहर, पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 24.05.2022 को फरियादिया ने लेखिय आवेदन पेश किया की पेपर देने गई नाबालिक फरियादिया को आरोपी डरा धमकाकर अपने साथ ले गया और फरियादिया के साथ गलत काम दुष्कर्म किया और धमकी दी की घटना के बारे मै किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा,जो नाबालिक बालिका द्वारा अत्यधिक परेशान होने की स्थिति मैं आवेदन पेश किया जो आवेदन पर से थाना ब्यावरा शहर मे अपराध क्रमांक 292/2022 धारा 363, 366, 376, 376(2)n, 506 भादवि 5( l)/6 pocso act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना फरियादिया के कथन लेख किए गए जो फरियादिया ने बताया की आरोपी द्वारा धमकाकर उसके साथ गलत काम दुष्कर्म किया है।
मात्र 03 घंटे के अंदर ही आरोपी सोनू मेवाड़े उम्र 23 साल निवासी पिपलबे आश्रम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उपनिरीक्षक कोमल वर्मा गुप्ता ,आरक्षक 656 संदीप ,आरक्षक 872 राजेश मीणा, महिला आरक्षक आयशा बानो,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

More Stories
अयोध्या 2दिसम्बर 25*कम्पोजिट विद्यालय गनौली में ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
अयोध्या 2दिसम्बर 25*आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,