राजगढ़22सितम्बर**करणी सेना, मिहिरभोज प्रतिहार प्रतिमा अनावरण में इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना की जाए।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* राजपूत समाज द्वारा आज प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिसमें मुख्य मांग थी उत्तर प्रदेश में चक्रवर्ती सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार प्रतिमा अनावरण में इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना की जाए। सम्राट मिहिर भोज राजपूत सम्राट थे ।वह राजपूत समाज की आस्था का केंद्र है। समाज के वरिष्ठ लोकेंद्र सिंह कालवी पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। राजपूत करणी सेना मूल के सह संस्थापक l लोकेंद्र सिंह कालवी साहब को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नजर बंद करने को लेकर करणी सेना द्वारा मंगल भवन में एकत्रित होकर चौराहे पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया एवं 50 से 60 संख्या में मौजूद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम राजगढ़ को ज्ञापन दिया गया।
राजपूत एकता जिंदाबाद।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।