January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़22अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल की खबर का असर*

राजगढ़22अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल की खबर का असर*

राजगढ़22अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल की खबर का असर*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

राजगढ़ जिलामुख्याल पर झोलाछाप डाॅक्टर द्वारा मरीजों का ऐलोपैथी पद्धति से उपचार करने की लगातार शिकायत मिल. रही थी जिसकी खबर क़ो हमारे द्वारा ने प्रमुखता से प्रकाशित कर मामला एडीएम के संज्ञान मे. लाया गया था
इस संबंधी एडीएम कमलचंद नागर के निर्देशन के बाद बीएमओ डाॅ राजीव हरिओध ने जिलामुख्याल स्थित पाटन रोड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए उन्हें क्लिनिक सील की गई है। साथ ही उन्हें उपचार करने संबंधी दस्तोवजों को वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

गुरूवार को शहर के पाटनकला रोड़ सहित अन्य जगाहों पर झोलाछाप डाॅक्टरों द्वारा की जा रही प्रैक्टिस की जानकारी के बाद एडीएम कमलचंद्र नागर के जांच कर कार्यवाही के निर्देश बीएमओ डाॅ राजीव हरिओध को मिली थे। जिसके पर ब्लाक स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दो दुकानें खुली मिलने पर उन पर कार्यवाही की गई। शहर में झोलाछाप पर की गई इस कार्यावाही की भनक लगते ही शहर के अन्य झोलाछाप अपनी अपनी दुकानों में ताला डाल कर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार जिले भर के झोलाछाप डाॅक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देष मिले है। इसमें जिले के नगरों सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्टिस कर रहे ऐसे डाॅक्टर जिनके पास पंजीयन या वैध डिग्री या डिप्लोमा नहीं है उन्हें कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ऐसी समस्त लैब, एक्सरे और मेडिकल स्टोर भी जिनके पास पंजीयन नहीं है उन पर भी कार्यवाही की जाऐगी।

बाइट – डॉ राजीव हरिओध, बीएमओ।