राजगढ़14अक्टूबर*पुलिस को झुठी सूचना देकर गुमराह करना। खुद के मकान* *को जलाने का वीडियो मिला। महिला ही निकली आरोपी।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
महिला के द्वारा दुसरे व्यक्ति को अनुचित क्षति पहुचाने के उद्देश्य से स्वयं के मकान मे आग लगाकर झुठा आवेदन देना , जांच के दौरान वीडियो मिलना।
दिनांक 09.10.21 को ग्राम बोछाट कि आवेदिका फुलाबाई पिता नारायण सिह मोगिया ने थाना उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि प्रेमबाई का पुत्र जगदीश माचिस निकालकर मेरे घर मे आग लगा दिया जिससे घर का छप्पर , दो खाट व खाने का आटा जल गया जिससे 20 हजार का नुकसान हो गया । पुलिस को संदेह होने पर जांच हेतू सउनि जीपी पटेल को मौके पर भेजा गया । जांच पर पाया गया कि दो साल पहले प्रेमबाई पति मुन्नालाल मोगिया नि. बोछाट के द्वारा फुलाबाई के परिवार के विक्रम पिता नाथु मोगिया के के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे विक्रम के विरुद्ध अप.क्र.108/19 धारा 456,376, का कायम कर विवेचना कि गई । जिसका चालान न्यायालय पेश किया गया था । इसी बात को लेकर आवेदिका फुलाबाई के द्वारा रंजिश रखकर झुठे केस मे प्रेमबाई व जगदीश को फसाने हेतू घर मे आग लगाने की शिकायत की थी । जिसका विडियो भी प्राप्त हुआ जिसमे देखा गया कि फुलाबाई के द्वारा स्वयं अपने मकान मे आग लगाती दिखाई दे रही है । जो जगदीश को अनुचित रुप से झूठा फंसाकर क्षति पहुँचाने हेतू फूला बाई के द्वारा थाने मे आवेदन दिया गया है । जांच पर पाया गया कि फूला बाई के द्वारा पुलिस को झूठी इत्तला दी गई है । फुलाबाई के द्वारा अपराध धारा 182, 211 भादवि का घटित करना पाये जाने से विरुद्ध मे इस्त क्र. 01/21 धारा 182, 211 भादवि का तैयार कर कायम किया गया है जिसे शजे एम एफ सी महोदय के न्यायालय सारंगपुर मे उचित न्याय हेतु सादर पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर मुकाती व सउनि जीपी पटेल,आर. 119 राहुल कारपेंटर, मआर. 897 रचना , मआर. 219 मीनू , आर. 481 शिवकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें