राजगढ़12अक्टूबर*तीन सूत्र याद रखें तो कभी फेल नहीं हो सकते व्यवसायी* *ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
– स्टार ग्रामीण ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में सामान्य उद्यमिता प्रशिक्षण के समापन पर बोलीं जिला समाजसेवी वागीशा हर्ष दीक्षित द्विवेदी
राजगढ़। हर व्यवसायी अपने कारोबार में अच्छी गुणवत्ता, ग्राहक से मधुर संबंध व मार्केटिंग स्ट्रेटर्जी का ध्यान रखे तो वह कभी फ़ेल नहीं हो सकता। व्यवसाय करने वाले के लिए यह 3 गोल्डन रूल जरूर अपनाना चाहिए।
यह बात स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) राजगढ़ में चल रही छह दिनी सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के समापन पर पहुंचीं इट्रेक्चुअल, समाजसेवी श्रीमती वागीशा हर्ष दीक्षित द्विवेदी ने प्रशिक्षुओं से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने प्रशिक्षण की उपयोगिता बताते हुए कहा कि हम सब कुछ पूर्व से नहीं जानते। बल्कि ट्रेनिंग व अनुभव के जरिए धीरे धीरे अपनी दक्षता बढ़ाते हैं। उन्होंने आरसेटी में होने वाली ट्रेनिंग की गुणवत्ता की सराहना भी की।
कोर्स कोर्डिनेटर, फैकल्टी सत्येंद्र जैन ने बताया कि 6 अक्टूबर से आरम्भ हुए इस प्रशिक्षण के दौरान 26 ग्रामीण युवाओं को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें महिला प्रशिक्षु भी शामिल थीं। एएलडीएम हिमांशु जैन ने प्रशिक्षुओं को बैंक लोन समय पर चुकाने की सलाह देते हुए कहा कि सिविल अगर अच्छी रही तो बैंक आगे ज्यादा राशि बढ़ा कर पुनः लोन दे सकता है। जिससे उनके व्यापार में मदद मिलेगी।
राज्य आजीविका मिशन के डीपीएम संजय सक्सेना ने कहा कि प्रशिक्षण में मिली सीख को यदि अपने व्यापार व जीवन मे उतारा तो यह आपके व्यवसाय और जीवन दोनों को बदल सकती है। उन्होंने आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी भी दी। महाप्रबंधक जिला उद्योग और व्यापार केंद्र श्री मती लक्ष्मी ने भी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियोंने प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए। इस अवसर पर आरसेटी डायरेक्टर अमृत टोप्पो, आजीविका मिशन जिला प्रबंधक अमित रावत, फेकल्टी अंकिता सांकवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*