राजगढ़11अक्टूबर*राष्ट्रीय राजपूत महिला करणी सेना जिला ईकाई द्वारा मां जालपा चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया*।
*ठाकुर हरपाल सिंह* **परमार* हिंदू चेतना मंच के तत्वाधान में राजगढ़ नगर के राज महल प्रांगण में सर्वप्रथम पूजा अर्चना एवं कन्या पैर पूजन के पश्चात बैंड बाजे डीजे के साथ नगर के मध्य होते हुए ,मार्ग से गुजरते हुए मां जालपा धाम तक का भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें महिला करणी सेना जिला कार्यकारी अध्यक्ष भाभी साहब होकम भारती पंवार एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं राजपूत समाज महिला करणी सेना द्वारा स्वागत किया गया। जहां मौजूदा जिले के नेतागण एवं सम्मानीय नागरिकों ने करणी सेना इकाई अभिनंदन किया मौजूदा गणमान्य रघुनंदन शर्मा, ओपी त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह पवार आदि उपस्थित थे।
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*
प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*
मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन