राजगढ़11अक्टूबर*04 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बालक को पुलिस ने परिजनों को सौंपा।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
दिनांक-10/10/21 को दिन के करीबन 03/30 बजे थाना अजाक राजगढ के सामने राजगढ-खुजनेर रोड पर करीबन 04 वर्ष का एक बालक रोते हुऐ लावारिस हालत में रोते हुऐ दिखा जिसे राजगढ शहर मटका कालोनी की एक जिम्मेदार महिला थाना प्रभारी अजाक राजगढ को अजाक थाना आकर सौंपा ओर बताया कि ये बच्चा लावारिस हालत में सडक पर रोते एवं डरी हुई हालत में मिला है। अजाक थाना स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ, गुम बालक के संबंध में पुलिस अधीक्षक , अति.पुलिस अधीक्षक तथा अमुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ को सूचना दी, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुमशुदा बालक के माता-पिता का पता लगाने के लिऐ विशेष प्राथमिकता से पुलिस स्टाफ को निर्देश दिऐ जो पुलिस द्वारा थाना अजाक राजगढ के आसपास की दुकानों पर बच्चे के फोटोग्राफ को दिखाकर बच्चे के माता पिता के नाम पता के बारे में सूचना एकत्रित की एवं आसपास को नागरिकों को अवगत कराया कि अगर कोई गुम बच्चे को ढूढते आऐ तो अजाक थाना एवं कोतवाली थाना में संपर्क करें, तव गुमशुदा बच्चे की मां श्रीमति पवित्राबाई सोनी पति संजय सोनी निवासी पुरा राजगढ तथा बुआ श्रीमति पूजा सोनी एवं फूफा प्रशांत सोनी बच्चे को ढूढते हुऐ आजाक थाना आऐ, जिन्होने बच्चे का नाम हर्ष सोनी होना बताया। बच्चे के परिवारजन होने के संबंध में विधिवत पूछताछ कर गुमशुदा बालक हर्ष सोनी उम्र-04 वर्ष को परिवारजनों को सौंपा।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी अजाक निरी. गोपिन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. बरकत अली, आर. अर्जुन मीणा की सराहनीय भूमिका रही।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान