आप देख रहे हैं यूपी आज तक नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़10अगस्त*मोहर्रम का का पर्व धूमधाम से मनाया गया, बरसते पानी के बीच ताजियों का चल समारोह निकला*
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मोहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
नरसिंहगढ़ में मंगलवार को जामा मस्जिद में सुबह मुस्लिम समाजजनो ने नमाज अदा की ओर शहर काजी साहब ने आशूरा की दुआ पढ़ी।
इसके बाद बरसते पानी के बीच खूबसूरत ताजियों का काफला शहर में निकला ।
ताजियों को देखने के लिए लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा।
मुस्लिम अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में चल समारोह रामकुंड पचौराहे से प्रारंभ होकर दीना जी का चौराहा, छतरी चौराहा, पांडव चौराहे होते होता हुआ अपने स्थान पर पहुचा।
चल समारोह में जगह जगह स्वागत किया गया।चल समारोह के बाद ताजिए निकाले जाते हैं सामाजिक,एवम राजनीतिक संगठनो के लोग साथ मे चल रहे थे।
प्रशासन ने मुस्तेदी के साथ कमान संभाल रखी थी।
एसडीएम अमन वैष्णव, एसडीओपी भारतेंदु शर्मा, टी आई तोमर साहब ,तहसीलदार प्रकाश चंद पांडे के साथ समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे
मुस्लिम अंजुमन के सदर हाजी ने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार माना।
इस मौके पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा इंतजाम किए गए इंतजाम किए गए
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें