राजगढ़06मई*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
पुराने बस स्टैंड और संकट मोचन कालोनी राजगढ़ में 06/05/2022 को स्वास्थ्य विभाग और श्रम विभाग को साथ लेकर केम्प लगाया गया ।
इसके शुभारंभ में जिला न्यायालय से आए न्यायाधीश ( सचिव ) श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।।
स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर माथुर द्वारा सभी बच्चों को बारीकी से देखा और आवश्यकतानुसार उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने और इलाज करवाने की सलाह दी । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्ल्डप्रेशर ,ब्लड की जांच , , आँख नाक , कान आदि की जांच , की और भी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए ।। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए ।
श्रम विभाग द्वारा ई श्रमिक कार्ड बनाए गए ।
इसमें सभी कालोनी वासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया र्सभी सुविधा का लाभ लिया। ।
इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय द्वारा नियुक्त पैरालीगल वालेंटियर ( पी एल वी) हेमेंद्र सिंह जादोंन , केदार वर्मा सुदर्शन मेवाड़े , साहिल विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही ।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*