राजगढ़04दिसम्बर2022*थाना ब्यावरा शहर पुलिस को मिली सफलता।*
*पानी की दो मोटर पंप कीमती 10000/= चोरों से की गई जप्त।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
थाना ब्यावरा सिटी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले फरियादी पप्पू सोंधीया ग्राम पालावे के घर के पीछे के कमरे से अन्दर घुस कर एक मोटर तथा एक वाहर से पानी की मोटरो को दिनांक 30.11.2022 को रात्रि के 01 04 वजे की बीच किसी अज्ञात चोर गिरोह द्वारा पानी की मोटर चोरी कर लिया था । जिस पर अपराध क्रं. 765/22 धारा 379, 457, 380 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा चोरों की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई ।
सघन पतारसी के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई जिस पर से संदेहीयांनो से पूछताछ करने पर संदेही मेहरबान सौधिया ,बलवंत सौधिया, कैलाश वर्मा निवासी जगन्यापुरा के बारे में जानकारी मिलने पर आरोपी गणों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे चोरी हुआ माल दो पानी की मोटरो कीमती 10,000 रुपये की जप्त किया जाकर तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि दीपांकर गौतम, सउनि.जी.एस.परस्ते, आर.814 गजराज सिहं, आर.705 देशराज मीना, आर.454 रामदीन धाकड , सै.322 अंकित छाडी की मुख्य भूमिका रही ।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता