January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़04अप्रैल*कुरावर नगर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया गया।*

राजगढ़04अप्रैल*कुरावर नगर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया गया।*

राजगढ़04अप्रैल*कुरावर नगर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया गया।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* कुरावर नगर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया गया जोकि पीलूखेड़ी में नाना साहब पेशवा जी की समाधि स्थल से बाइक रैली के रूप में सैकड़ों काव्य कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया बाइक रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और बाइक रैली को कुरावर बस स्टैंड होते हुए मेन मार्केट से चंद्रवंशी धर्मशाला परिसर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान के रूप में मनाया गया स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाने का कुरावर समिति का जो उद्देश्य है वह यह है की अट्ठारह सौ सत्तावन के संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी नाना साहब पेशवा जी की जो समाधि स्थल है उसका जीर्णोद्धार किया जाए और इतिहास के पन्नों में जहां कहीं हमारे स्वतंत्रता सेनानी लुक छुप गए हैं उनको सम्मान याद किया जाए स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समिति जिला ब्यावरा द्वारा यह कार्यक्रम संपूर्ण जिले में आयोजित आयोजित किया गया जिसमें कुरावर में भी एक समिति का गठन किया गया था जिसका संयोजक दीपक जागीरदार को बनाया गया एवं समिति में सुनील राज ,सुरेश चंद्रवंशी ,कैलाश मीणा हेमंत शर्मा ,दीपक शर्मा ,धनराज बना कैलाश मीणा, रवि शर्मा, हेमलता सोलंकी सरिता शर्मा, मधु शर्मा एवं कपिल चंद्रवंशी को सदस्य बनाया गया।