राजगढ़02अगस्त21*प्रकृति का अद्भुत चमत्कार भैंस ने जना दोमुंहा बछड़ा।
*ठाकुर हरपाल सिंह* *परमार* …*
राजगढ़.. राजगढ़ जिले के पिपलिया कुलमी के निकट गा दिया गांव के कनीराम गुर्जर के घर प्रकृति का अद्भुत चमत्कार बन देखने को मिला कंदराम की भैंस ने दो मुंहे पाडे को जन्म दिया गया जो गांव में कौतूहल का विषय बन गया जिसने भी सुना गांव के लोग इस अजूबे को देखने उमड़ पड़े हालांकि पशु चिकित्सक जगदीश राठौर ने पत्रकारों को संबोधित कर कर बताया कि यह लंबे समय तक जीवित रहना मुश्किल है समाचार भेजे जाने तक भैंस द्वारा जना गया दो मोहपाड़ा जिंदा अवस्था में है।

More Stories
अयोध्या 2दिसम्बर 25*आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*