दिनांक 2.8.2021
राजगढ़02अगस्त21*01 आरोपी व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जप्त कर हासिल की सफलता।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
थाना तलेन की पुलिस टीम ने 01 आरोपी व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर ⁰उनके कब्जे से मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्र. एम.पी. 39 एम.पी. 3472 किमती करीबन 40,000/- रुपये की जप्त कर सफलता अर्जित की है ।
फरियादी जगदीश यादव पिता अमृतलाल यादव उम्र 37 साल निवासी वार्ड न.03 तलेन थाना तलेन द्वारा दिनांक 31.07.21 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.07.21 को सुबह 08.00 बजे घर से अपनी मोटर सायकल से खेत पर चारामार दवा छिटने जा रहा था रास्ते मे कीचड अधिक होने से मै मोटर सायकल को महेन्द्र यादव के कुए के पास खडी कर खेत पर दवा छिटने चला गया । दवा छिटने के बाद वापस दोपहर मे 01.30 बजे घर आ रहा था ।तो आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्श रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 39 एमपी 3472 ,चेचिस नंबर MBLHA715XJ9G26660, इंजन नंबर HA11EMJ9G09820 जहा खडी करी थी वहा नही दिखी । मैने आसपास देखा तो मुझे मोटर सायकल कही नही दिखी । मेरी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन मे अप.क्र.272/21 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अपराध में संज्ञान लेते हुए थाना तलेन में पुलिस टीम गठित कर अपराधी की तलाश में लगाया गया ।
मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 39 एमपी 3472 किमती करीबन 40,000/- रुपये का बरामद किया गया है । आरोपी अरूण मालवीय उम्र 20 साल निवासी वार्ड न.08 बडली तलेन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । तथा बालअपचारी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसको बाल न्यायालय पेश किया जावेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।
अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
लखनऊ2अगस्त25*मोहनलालगंज तहसील दिवस में पीड़ित महिला लेकर पहुंची पेट्रोल।।