October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़4दिसम्बर24*गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया और मुंह पर पेशाब किया

राजगढ़4दिसम्बर24*गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया और मुंह पर पेशाब किया

राजगढ़4दिसम्बर24*गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया और मुंह पर पेशाब किया, राजगढ़ पुलिस पर युवक ने लगाए अमानवीयता के आरोप*

राजगढ़। राजगढ़ में अनुसूचित जाति के युवक ने पुलिस पर अमानवीयता करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवत ने आरोप लगाया है कि बोड़ा थाने में पुलिस कर्मियों ने उससे न सिर्फ मारपीट की, बल्कि करंट लगाया, पानी की टंकी में डुबोया, गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का और मुंह पर पेशाब किया।

*कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो*
पीड़ित युवक दीपक मालवीय झाडपीपल्या गांव का रहने वाला है। दीपक के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर साझा कर प्रदेश सरकार को घेरा है।

*क्या है मामला*
पीड़ित दीपक मालवीय के अनुसार, आठ माह पहले वह अपने घर के सामने डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहा था। इस दौरान गांव के सरपंच शिवपाल परमार, मंत्री दिनेश गोस्वामी और कुछ अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की।उसके घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इसके साथ ही उसके ऊपर मारपीट का झूठा मुकदमा भी लिखा दिया। इसके खिलाफ उसने कोर्ट में भी गुहार लगाई है, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

*एफआईआर कराने के लिए बुलाया, फिर प्रताड़ित किया*
दीपक का आरोप है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कार्रवाई के निर्देश के कारण बोड़ा थाना पुलिस ने उसे विगत 30 नवंबर को सुबह 11 बजे थाने बुलाया। वहां वह शाम छह बजे तक बैठा रहा, लेकिन उसकी एफआइआर नहीं लिखी गई। उसके बाद पुलिसकर्मी शिवराज मीना व लाखन उसे थाने के अंदर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई।
पहले करंट लगाया और पानी की टंकी में डुबोया गया। उसके गुप्तांग पर पेट्रोल छि़डका गया फिर पुलिसकर्मी शिवराज मीना ने उसके मुंह पर पेशाब किया। बाद में उसे थाने के लाकअप में बंद कर दिया था, जहां से उसके साथियों ने उसे छुड़ाया।

*टीआई बोले-आरोप निराधार, युवक ने की थी गांव में मारपीट*
बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने युवक दीपक मालवीय के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि दीपक व उसके साथियों द्वारा शासकीय भूमि पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कालम खड़े किए जा रहे हैं। शिकायत की जांच राजस्व विभाग ने की थी।
वहां हुए विवाद के दौरान इसने जगदीश बंजारा के साथ मारपीट की थी। जगदीश की शिकायत पर दीपक मालवीय पर मारपीट का मुकदमा दर्ज है। दीपक चाहता था कि इसकी और से भी प्रकरण दर्ज हो, लेकिन इसके साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई। यह दबाव बनाने के लिए बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Taza Khabar