राजगढ़ 31 अक्टूबर *छापीहेड़ा पुलिस की गिरफ्त में 3-3 हजार के दो इनामी फरार वारंटी।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा अपराधो में फरार एवम उदघोषित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा लगातार दिशा सख्त निर्देश है जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे एवं उनकी टीम द्वारा 21जून2022 को आरोपी पुरालाल तंवर व रमेश तंवर निवासी मोटापुरिया, थाना भालता, जिला झालावाड़, राजस्थान पर अपराध क्रमांक 174/22 धारा 384, 427, 435, 34 भादवि का कायम हुआ था, जब से दोनों फरार चल रहे थे, प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए,पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दोनों आरोपी पर 3-3 हजार का इनाम घोषित किया, मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दोनों फरार आरोपी भाई दूज मनाने के लिए एमपी सीमा मैं आ रहे हैं थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे द्वारा टीम रवाना की दोनों को सेमली के बीच से दबोचा
उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे , प्रधान आरक्षक 01 दिलीप कुमार राय, प्रधान आरक्षक 723 तुलसीराम , आरक्षक 714 उदयभान , आरक्षक 475 देवेन्द , आरक्षक 214 चन्द्रमोहन, आरक्षक 496 नरेंद्र , आरक्षक 690 कमल, आरक्षक 956 पंकज, आरक्षक 567 राजेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*महाभारत फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन*
लखनऊ15अक्टूबर25*लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइलें अब दुश्मनों को नष्ट करने के लिए तैयार हैं*
दिल्ली15अक्टूबर25*दीवाली पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा !!