राँची21जनवरी*IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान
रांची: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन, मैच के टिकट के लिए फैंस परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेएससीए प्रबंधन ने 18 जनवरी रात 8 बजे से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू कर दी थी, पर ऑनलाइन में सिर्फ 1300 रुपए वाले टिकट ही मिल रहे हैं. 1300 वाला टिकट विंग-सी के लोअर टियर का है. ऐसे में दूसरे विंग के टिकट लेने वाले फैंस में मायूसी दिख रही है.
ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट
1700, 1600, 1800, 2200, 4500, 5500 वाले टिकट की बुकिंग के लिए कई लोग इनसाइडर की वेबसाइट चेक कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें वो टिकट नहीं मिल पा रहा है. बता दें भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस बार होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 और सबसे महंगा टिकट 10 हजार की है. 24 जनवरी से टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू होने वाली है. ऐसे में ऑफलाइन टिकट लेने के लिए काउंटर पर 9 बजे से लेकर 4:30 तक जा सकते हैं. काउंटर पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली में 2 से 4:30 बजे तक खुले रहेंगे.
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।