July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक29मार्च24 *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

यूपीआजतक29मार्च24 *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

यूपीआजतक29मार्च24 *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*=============================*

*1* चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप में 79000 शिकायतें दर्ज, आयोग बोला- इनमें 73% होर्डिंग-बैनर से जुड़ीं; 99% का निपटारा किया

*2* कांग्रेस को IT ने ₹1700 करोड़ का नोटिस भेजा, माकन बोले- भाजपा ने भी जानकारियां छिपाईं, ₹4600 करोड़ वसूले इनकम टैक्स

*3* बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, आरजेडी-26, कांग्रेस-9, वाम दल-5

*4* आज से AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

*5* पत्नी सुनीता ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन लॉन्च किया, केंद्रीय मंत्री बोले- केजरीवाल दिन गिन रहे, पत्नी CM बनने की तैयारी कर रही

*6* ’50 फीसदी सरकारी पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती’, लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का ट्वीट

*7* बांदा में मुख्तार का पोस्टमॉर्टम 2.30 घंटे चला, अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी; शव गाजीपुर ले जाया जाएगा

*8* उमर बेटा, जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं; बेटे का दावा, मुख्तार ने कल जेल से फोन पर कहा था

*9* बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा, सीबीआई कोर्ट का फैसला

*10* आंध्र प्रदेश में टिकट मिलने पर रोए भाजपा नेता, पार्टी सिंबल को दंडवत प्रणाम किया; बोले-30 साल की मेहनत का फल मिला

*11* जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 10 लोगों की मौत

*12* IPL में आज RCB vs KKR, बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर आठ साल से नहीं मिली जीत.

*==============================*
[29/03, 4:45 pm] +91 94151 97071: ✍🏻2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करवाने वाले मुख्तार अंसारी की अंडरवर्ल्ड से लेकर अपराध की दुनिया धमक थी। जब राय का मर्डर हुआ मुख्तार जेल में था लेकिन शूटआउट का पल पल का अपडेट उसके पास था। पुलिस के पास एक ऑडियो है जिसमें शूटआउट के बीच मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य अभय सिंह उसे जमीन के किसी मसले पर फोन करता है। तो मुख्तार बड़े दंभ के साथ अभय सिंह से कहता है मुन्ना बजरंगी ने कृष्णानंद राय की चोटी काट ली। ये बयान तत्कालीन आईजी एसटीएफ अमिताभ यश का है। मुख्तार अंसारी और उसके गैंग ने पूर्वांचल में ऐसा संगठित आपराधिक गिरोह बना रखा था की उसके एक इशारे पर किसी को भी मार गिराने वाले शूटर्स मौजूद थे
[29/03, 4:47 pm] +91 70818 98620: 🅰️दिल्ली : 31 मार्च को रामलीला मैदान में बड़ी रैली

➡इंडिया गठबंधन के नेता रैली में शामिल होंगे
➡आम आदमी पार्टी को रैली की अनुमति मिली
➡कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे
➡शरद पवार,उद्धव ठाकरे, संजय राउत भी शामिल होंगे
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली में शामिल होंगे
➡तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन,चंपई सोरेन पहुंचेंगे
➡कल्पना सोरेन, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचेंगे
➡पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
[29/03, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी : मुख्तार अंसारी के वकीलों ने FIR की मांग की
बांदा जेल प्रशासन के खिलाफ FIR की मांग
बाराबंकी के कोर्ट में वकीलों ने एप्लीकेशन डाली
जेल में साजिश रचकर मारने का आरोप-वकील.
[29/03, 4:49 pm] +91 94151 97071: *🆔गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह का बयान*
मुख्तार का शव देर रात तक गाजीपुर पहुंचेगा-एसपी
कल सुबह सुपुर्द ए खाक होगा मुख्तार अंसारी-एसपी
सुबह नमाज के बाद सुपुर्द ए खाक होगा शव-एसपी
[29/03, 4:51 pm] +91 94151 97071: *🆔बांदा : मुख्तार का शव लेकर एंबुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना*
बांदा से शव लेकर एम्बुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शव गाजीपुर ले जाया जा रहा,एम्बुलेंस के आगे-पीछे पुलिस-प्रशासन की 26 गाड़ियां,400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला,काफिले में 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल,बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री,कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री,भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा काफिला,परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही,काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी मौजूद.
[29/03, 4:52 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी अनुपालन*
सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित
अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए
अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए
3816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए
निरोधात्मक कार्यवाही में 12,54,167 लोग पाबंद किए
पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र सीज
2694 कारतूस, 6 किलो विस्फोटक और 124 बम बरामद.
[29/03, 4:53 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर : मुख़्तार अंसारी के घर के पास हलचल तेज,आस पास खड़े लोगों को हटा रही है पुलिस ,सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद किए गए,चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई.
[29/03, 4:56 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़- भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, CHC सांगीपुर में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना के बाद आरोपी भतीजा हुआ फरार, उदयपुर थाना क्षेत्र के बाजार की घटना.
🆔बुलंदशहर- पुलिस ने पकड़ी 150 पेटी अंग्रेजी शराब, चुनाव में मतदाताओं को बांटने लिए लाई थी शराब, पुलिस ने शराब तस्कर को भी किया गिरफ्तार, डिबाई इलाके में मिली 150 पेटी अंग्रेजी शराब.
[29/03, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा : प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी
आज प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण-सीएम
विकसित भारत पीएम मोदी का संकल्प-CM
आतंकवाद,नक्सलवाद नियंत्रण में है- सीएम
बीजेपी सरकार में बेटियां सुरक्षित- सीएम
[29/03, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी – 3 दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, जमीन बेचने के लिए घर से निकला था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरावारी गांव का मामला.
🆔बाराबंकी – अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 16 निर्मित शस्त्र, 5 अर्दध निर्मित शस्त्र बरामद, कारतूस, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद , अभियुक्त को टीपहार के जंगल से किया अरेस्ट, अभियुक्त अवैध असलहा बनाकर बेचने का करता कारोबार.
[29/03, 4:58 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रदेश के सभी थानों को अलर्ट किया गया-अमिताभ
प्रदेश में अभी तक सभी जगह शांति है-अमिताभ
प्रदेश की पुलिस मेहनत से काम कर रही है-अमिताभ.
[29/03, 5:00 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ- धर्मेंद्र यादव
लोग कहीं सुरक्षित नहीं है ना सड़कों पर, ना अपने घरों में- धर्मेंद्र
जेल को सुरक्षित स्थान मानते थे, अब जेलो मैं भी सुरक्षित नहीं-धर्मेंद्र
[29/03, 5:00 pm] +91 94151 97071: 🆔आम आदमी पार्टी ने की बड़े अभियान की शुरुआत “केजरीवाल को आशीर्वाद दो”
जारी किए व्हाट्सएप नंबर : +91-8297324624, +91-9700297002
सुनीता केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी “इन नंबर के माध्यम से आप अपने अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दे सकते है या कोई भी संदेश भेज सकते है
सुनीता केजरीवाल खुद आपके संदेश अरविंद केजरीवाल को जेल में देने जायेंगी।
[29/03, 5:02 pm] +91 94151 97071: 🆔’मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर 8297324624 दे रही हूं’
आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं-सुनीता
जिसका नाम है ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’-सुनीता
[29/03, 5:03 pm] +91 94151 97071: 🆔सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सचिदानंद पाण्डेय अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल,लखनऊ में बृजेश पाठक ने दिलायी पार्टी की सदस्यता
[29/03, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मेडिकल जांच हो चुकी है, न्यायिक जांच मांगी जाएगी तो वो भी हो जाएगी। आज कल 25 साल के युवा या 35 साल के लोग को आर्ट अटैक आ जाता है। जो भी हुआ है वो सच सामने आ गया है। सपा, कांग्रेस और बसपा बताए उन्हें कौन संरक्षण देता था…ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।”
[29/03, 5:11 pm] +91 94151 97071: 🆔हैदराबाद (तेलंगाना): गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट गया और परिवार ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर मार दिया जाएगा।
[29/03, 5:13 pm] +91 94151 97071: ✍🏻मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “आज हमने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है। काफी भीड़ उमड़ी और काफी लोग आए थे…मैं यहां की बेटी हूं, मुझ पर सारा भारत हमेशा गर्वित रहता है। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है…. मैं चाहती हूं कि जो मंडी की जनता है वे उन लोगों को जवाब दे जिन्होंने मंडी की बहन बेटी के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी की। उन्हें यहां से करार जबाव मिलेगा।”
[29/03, 5:13 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
[29/03, 5:15 pm] +91 94151 97071: ✍🏻मैं आज उनका (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) आर्शीवाद लेने आई थी। उनको मैं विश्वास दिलाने आई थी कि आपकी बार 400 पार का जो पीएम मोदी, देश और देश के लोगों का सपना है उस सपने को आगे लेकर बढ़ना है और इस 400 पार में एक अमरावती जरूर रहेगा।”
[29/03, 5:16 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मांडविया ने गुजरात के पोरबंदर में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला।
[29/03, 5:17 pm] +91 99562 82731: *गरीबों को लूटकर लाखों की अवैध कमाई कर रहा गैस एजेन्सी संचालक*

*गैस एजेन्सी के मैनेजर ग्रहकों के साथ दबंगई पूर्वक करते है अभद्रता*

*आपूर्ति एवं इंण्डेन ऑयल के अधिकारियों को पहुंच रही है मोटी रकम नही देते ध्यान*

*नेवादा कौशाम्बी* देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाखों करोड़ो गरीब माताओं बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री मे वितरंण किया लेकिन यहां पर गरीब माताओं बहनों को जमकर लूटा जा रहा है जहां एक तरफ गैस एजेन्सी संचालक कैश एण्ड कैरी द रिबेट के नाम पर खूब जमकर धांधले बाजी कर रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रहकों के साथ बदसुलूकी भी की जा रही है गरीब माताओं बहने अपना कैश एण्ड कैरी का अधिकार पाने के लिये बिवश है और गैस एजेन्सी संचालक कैश एण्ड कैरी का धन लूटकर धन्ना सेठ बन रहा है डिलीवरी के नाम पर भी ग्राहकों से अवैध रुप से 35-40 रुपए लिया जाता है

चायल तहसील के लोधउर बाजार के पास मौजूद संतोष आर्मी इन्डेन गैस एजेन्सी लगभग पांच- छ: वर्षों से संचालित हुई है यहां पर देखा जाता है कि गरीब जनता के साथ कैश एण्ड कैरी के नाम पर मतलब अगर ग्राहक गोदाम से गैस सिलेन्डर लेता है तो उसे 30 रुपये वापस मिलना चाहिये लेकिन ऐसा नही है ग्राहकों को वापस न देकर पैसा सीधा गैस एजेन्सी संचालक के खाते मे जाता है और होम डिलीवरी का वर रेट का भी पैसा संचालक के खाते मे जाता है क्यों कि जो आन लाईन कीमत है वह 855.5/ रुपये है ग्रहकों को घर पर पहुंचा कर दिये जाने की कीमत है लेकिन यहां पर काफी बड़े पैमाने पर गरीबों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर जमकर लूटा जा रहा है जिससे गैस एजेन्सी संचालक को लाखों की अवैध तरीके से वार्षिक कमाई हो रही है इसी क्रम मे बीते 24 मार्च को किसी न्यूज चैनल के पत्रकारों ने कबरेज करने आये थे उस दौरान काफी कमिया पाई गई उस समय पत्रकार और मैनेजर के बीच ओरिजनल रजिस्टर दिखाने को लेकर काफी गरमा गरमी भी हुई लेकिन पत्रकारों को किसी तरह ले देकर मामले को सलटाया गया अगर पत्रकारों के आंकड़ों पर जायें तो गोदाम से सिलेंडर की बिक्री रजिस्टर पर दर्ज आकड़ा 150 था अगर देखा जाये तो 150×30=4500/ चार हजार पांच सौ रुपए एक दिन का होता है और इसको अगर एक वर्ष का गुणन फल निकाला जाय तो 1620.000/यनि सोलह लाख बीस हजार रुपये की अवैध कमाई होती है और यहां अगर होम डिलीवरी की दो गाड़ियों के बीच में आकड़ा लगाया जाय तो लगभग 100 सिलेन्डर की बिक्री होती है जो 890/ रुपये के रेट से बेचे जाते हैं जो की रेट से 35 रुपए अधिक लेते हैं इस प्रकार देखा जाय तो 100×35= 3500/तीन हजार पांच सौ रुपये एक दिन का होता है जो एक वर्ष का गुणन फल किया जाय तो 1260.000/बारह लाख साठ हजार रुपये की अवैध कमाई की जाती है और इस प्रकार से अगर देखा जाय तो होम डिलीवरी और गोदाम बिक्री दोनो का आकड़ा 28 लाख 80 हजार यनि अट्ठाईस लाख अस्सी हजार रुपये की वार्षिक अवैध कमाई कर गरीबों के हक को लूटा जा रहा है इसके अलावा यहां पर उज्ज्वला कनेक्शन मे भी 200/ रुपये वसूला गया है और नियम को दर किनार कर गोदाम से ब्लैक रिफिल भी बेचा जाता है अवैध कमाई के चलते दबंगई पूर्वक मैनेजर ग्रहकों से अभद्रता करने को बिवस है अभी हाल ही मे आये नये मैनेजर पद पर तैनात हुये है वे बात बात पर ग्राहकों से रौब दिखा कर बात करते हैं और अभद्रता पूर्वक बदसलूकी से पेश आकर एजेंसी मे कोई कुछ जानकारी लेने आया तो उसको डांटकर भगा देते हैं

भ्रष्टाचार के मामले मे साफ जाहिर होता है कि इंडियन ऑयल व आपूर्ति अधिकारियों को माहवारी पहुंच रही है जिससे अधिकारी भी इस गैस एजेन्सी की ओर ध्यान नही दे रहे हैं जो गंभीर जांच का विषय है जबकि इसके पूर्व में भी कई बार न्यूज़ पेपर के माध्यम से इस एजेंसी के कृत्यों के बारे में प्रकाशित की जा चुकी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया है कई गांव के लोग एजेंसी संचालक के रवैया से परेसान हैं और अगर इसी तरीके से गैस एजेंसी की रवैया रही तो एक दिन भारी मात्रा में लोग एकत्रित होकर गैस एजेंसी के खिलाफ सड़क पर उतर आएंगे डीएसओ कार्यालय पर ग्राहक सिकायत करने को बाध्य होंगे अब क्या उच्च अधिकारी गैस एजेन्सी को सीज कर संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करेंगे

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा कौशाम्बी* 9473563534
[29/03, 5:17 pm] +91 94151 97071: 🆔मनोज तिवारी ने कहा, “आशीर्वाद उसे मिलता है जो जनता के लिए कुछ काम करता है उससे खुश होकर जनता उसे आशीर्वाद देती है। आज दिल्ली के किसी गली में भी चले जाए, हर गली में नाली ओवरफ्लो हो रही है। सीवर का कहीं नामों निशान नहीं है। ये मैं 70% दिल्ली की बात कर रहा हूं…ऐसे में आप किस आशीर्वाद की कामना करते हैं अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल? अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कितने लोग सड़कों पर आए थे? हर आदमी खुशी मना रहा है।”
[29/03, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ, उत्तर प्रदेश: कार्डियक अरेस्ट के बाद मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा, “न्यायिक अभिरक्षा में यदि किसी की भी मृत्यु होती है तो ये एक गंभीर विषय है और उसके बारे में एक प्रक्रिया बनी हुई है… जब मुख्तार अंसारी पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए गए थे तब भी उनकी गंभीर अवस्था थी। इससे पहले भी, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अदालत को मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया था और कहा था कि उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है… उसके बाद, उन्हें सभी उचित चिकित्सा उपचार प्रदान किए गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई… ”
[29/03, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔आंध्र प्रदेश: आगामी चुनावों के लिए टीडीपी नेता जेसी प्रभाकर रेड्डी को टिकट नहीं दिए जाने पर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने अनंतपुरम पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की।
[29/03, 5:22 pm] +91 94151 97071: *✍🏻400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला*
काफिले में 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल
बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री
कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री
भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा काफिला
परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही
काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी मौजूद
[29/03, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ – पिकप गाड़ी और कार की भीषण टक्कर,सवारियों से भरी पिकप गाड़ी हाईवे पर पलटी,महिलाओं सहित दो दर्जन लोग घायल ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया,बाबूगढ़ के बछलोता नहर पटरी का मामला
[29/03, 5:24 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर – कार से बकरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,आरोपी से 5 हजार नगद, तमंचा, कारतूस बरामद,खीरी चौकी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की
[29/03, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर – दो नेपालियों के पास से नगदी बरामद ,2 लाख 800 नेपाली,13 हजार भारतीय नगदी बरामद,जांच प्रपत्र नहीं दिखा पाने पर पैसा सीज किया गया,चंदन चौकी के गौबरौला घाट बैरियर के पास बरामद रकम
[29/03, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव – सपा राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन का बड़ा बयान,मुख्तार अंसारी की मौत पर दिया बड़ा बयान
अन्नू टण्डन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुःख
मुख्तार की मौत को साजिश बता आरोपों का किया समर्थन
उनकी फितरत अच्छी थी इसकी बात नहीं हो रही- अन्नू टंडन
[29/03, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं में रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता की जेब कटी ,जेब में रखे 32000 रुपए जेब कतरे ने उड़ाए,भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरा फरार,नवादा चौकी में पुलिस को तहरीर दी गई
🆔कौशाम्बी – स्नान करने गए तीन युवक गंगा नदी में डूबे ,गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों की तलाश जारी ,कोखराज थाना इलाके के बताए जा रहे तीनों युवक,कौशाम्बी प्रतापगढ़ बॉर्डर स्थिति करेंटी घाट का मामला

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.