November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मोतिहारी06जून24*मिली कामयाबी…*

मोतिहारी : हरसिद्धि के बरमासवा के बहु अनु ने नीट परीक्षा किया क्वालीफाई, ससुराल में अनु के जश्न का है माहौल, बरमासवा के रामतपस्या राय की पुत्रबधु है अनु, गोविंदगंज के छापकहिया के वशिष्ठ ठाकुर की पुत्री है अनु, 2022 में अनु की अमन राय से हुई थी शादी, पुणे में अनु के पति करते है प्राइवेट जॉब, अनु ने बताया बचपन से उसकी दिली ख्वाहिश थी डॉक्टर बनना, ओलाहा मेहता टोला के पूर्व सरपंच विक्रमा चौधुर ने कहा, अनु ने मिशाल कायम किया।