*मैनपुरी29मई25*: तीन कारों की भिड़ंत…*
मच गई चीखपुकार
दो युवकों की माैके पर ही माैत
छह लोग हुए घायल
मैनपुरी में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की माैत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव कूड़ी के पास कुसमरा-बेवर मार्ग पर बुधवार रात को तीन कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार स्विफ्ट और ग्रांड विटारा कार में एक्सीडेंट हुआ। कुसमरा-बेवर मार्ग पर कूड़ी गांव के पास कुसमरा से बेवर की ओर जा रही स्विफ्ट कार की सामने से आ रही ग्रांड विटारा कार से भिड़ंत हो गई। स्विफ्ट कार में सवार दुष्यंत (35) जसमई, मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद और उनके साथी सचिन (36) जसमई, मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य कार भी इन कारों से टकरा गई।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।