August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मैनपुरी11नवम्बर*पूर्व चैयरमैन और युवक के साथ बात चीत का ऑडियो वायरल मामले में मुकद्दमा दर्ज*

मैनपुरी11नवम्बर*पूर्व चैयरमैन और युवक के साथ बात चीत का ऑडियो वायरल मामले में मुकद्दमा दर्ज*

करहल समाचार

मैनपुरी11नवम्बर*पूर्व चैयरमैन और युवक के साथ बात चीत का ऑडियो वायरल मामले में मुकद्दमा दर्ज*

पीड़ित युवक शशांक चतुर्वेदी ने पूर्व चैयरमैन समेत 4 नामजद और 2 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकद्दमा

थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर शुरू की अपनी कार्यवाही

शशांक चतुर्वेदी ने पूर्व चैयरमैन संजीव यादव, अवनीश यादव उर्फ रिंकू निवासी अहलादपुर, पूर्व व वर्तमान चैयरमैन पुत्र अनुराग यादव व विकास यादव के विरुद्ध दर्ज कराया मुकद्दमा

थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज अपनी कार्यवाही की शुरुआत की है

पीड़ित शशांक चतुर्वेदी ने मुकद्दमा दर्ज कराते हुए बताया है कि करहल के पूर्व चैयरमैन संजीव यादव से मंडरा रहा है जान का खतरा। नगर पंचायत करहल के पूर्व चैयरमैन संजीव यादव पुत्र बदन सिंह बिना किसी बजह के अपना भय व्यप्त करने के लिए समय समय पर किसी न किसी को टारगेट करके हमला करवाते रहते है। इसी को देखकर पूर्व चैयरमैन संजीव यादव अपना रौब दिखाने के लिए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पूर्व चैयरमैन संजीव यादव पुत्र बदन सिंह, अवनीश यादव उर्फ रिंकू पुत्र सुभाषचंद्र यादव निवासी अहलादपुर, अनुराग यादव पुत्र संजीव यादव, विकास यादव आदि ने फोन पर और घर पहुच कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। मुझे व मेरे परिवार को पूर्व चैयरमैन व उनके गुर्गों से जान व माल का खतरा है।

Taza Khabar