मेरठ30मार्च25*फौजी की संदिग्ध मौत के मामले मे पत्नि को कटघरे मे खड़ा किया परिवार ने, आर्मी अफसरो ने FIR की मांग की
UP के मेरठ मे कंकरखेड़ा के फौज़ी अमल कुमार की मौत के मामले मे उसके परिवार के पत्नि प्रतिभा पर हत्या के आरोप के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आर्मी के अधिकारी मेरठ पहुंचे और कार्यवाही की मांग की।अमल कुमार जम्मू कश्मीर मे सेना मे तैनात था। घर आया हुआ था.. जहाँ उसकी मौत हो गई थी। मूल रूप से बागपत के रहने वाले अमल कुमार पत्नि संग मेरठ रहते थे। परिवार ने पत्नि पर पैसा हड़पने के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मौत 5 माह पहले हुई थी। परिवार के लोग तभी से FIR की मांग कर रहे है। मगर FIR नहीं हुई तो अब आर्मी अफसरों ने यहाँ पहुंच FIR की मांग की।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें