मेरठ13मार्च*अगर किसी को हिन्दू से मुसलमान बनाना हो तो यह कला यूपी पुलिस से पुछा ले*
*यूपी पुलिस पहले घर से अपराधी को लेकर जाती है और फिर मुठभेड़ बताकर एनकाउंटर कर देती है हद तो तब हो गई उमेशपाल हत्याकांड में दूसरे आरोपी को पुलिस ने हिन्दू से मुसलमान बना दिया लेकिन परिवार की महिलाएं धोती पहने हुए और अपने पति का नाम विजय चौधरी और पुलिस उसका नाम उस्मान चौधरी बता रही है अगर वह मुस्लिम है तो उसे परिवार के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार क्यों किया दफनाया क्यों नहीं*
*यूपी के मेरठ में सीएम योगी को दिखाए गए काले झंडे, जाने वजह*
मेरठ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। प्रदर्शनकारी नोएडा पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए सुमित गुर्जर के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे।
योगी को काले झंडे दिखाने वालों की पुलिस और बीजेपी समर्थकों के साथ धक्कामुक्की हुई। योगी ने मुजफ्फरनगर की जनसभा में अपराधियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस के हौसले बढ़े और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अपराधी अब या तो जेल में नज़र आ रहे हैं या यमराज के पास जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पिछले महीने की शुरुआत में एक मुठभेड़ के दौरान बागपत के सुमित गुर्जर को मार गिराने का दावा किया था। उस पर 50 हजार का इनाम बताया था। एनकाउंटर के वक्त आरोपी पर डकैती कर भागने का आरोप था।
हालांकि सुमित के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सुमित को पुलिस गांव से अपने साथ ले गई थी। सुमित के पिता करन सिंह और चाचा मनोज सिंह का कहना था कि हत्या करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, सीबीआई जांच की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था। दो दिन बाद सभी दलों के लोगों के समझाने पर अंतिम संस्कार किया गया था।
इस मामले में राजनीति उस वक्त गर्मा गई जब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एनकाउंटर को सही करार देते हुए सुमित को अपराधी बताया था। इसके बाद सोम के बयान से नाराज लोगों ने बागपत, मेरठ और बुलंदशहर में बीजेपी एमएलए के पुतले फूंके और प्रदर्शन किया। समाजवादी नेता अतुल प्रधान ने सुमित को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया ।।
More Stories
* महाराष्ट्र 07जुलाई25*मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, ‘निरहुआ’ ने दिया चैलेंज..!*
*पुणे 07जुलाई25*में 16 करोड़ की संपत्ति, विदेश से फंडिंग, 18 सदस्यीय गिरोह सक्रिय..!*
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*