मेरठ 17अप्रैल25 कातिल बीबी और जहरीला सांप चालाक पत्नी की करतूत देखें और सुने।
*मेरठ से बेहद ही चौकाने वाली खबर आई सामने*! यहां चालाक पत्नी की करतूत देखें और सुने। कातिल बीबी और जहरीला सांप! #मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी. लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया. बताया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था
पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है
अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ हुई तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई. रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था
एक सपेरे से हजार रुपए में खरीद कर वाइपर सांप लाया गया. बेड पर अमित की गला दबाकर हत्या की गई और वाइपर सांप को अमित की कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया. लाश के नीचे सांप दबने से वह गुस्सा हुआ और उसने करीब 10 बार अमित की लाश को डंस लिया
वाईपर सांपों की प्रजाति में सबसे विषैला माना जाता है
अमित की कातिल उसकी पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस हिरासत में है

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*