मुम्बई23जून*महाराष्ट्र सियासी संकट पर संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है
उन्होने कहा कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बहुमत साबित करेंगे. जरूरत पर सदन में बहुमत साबित करेंगे. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री है और बने रहेंगे.
महाराष्ट्र में सरकार पर सियासी संकट अभी भी जारी है. एक तरफ सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ गवाहाटी जा पहुंचे है. जहां विधायकों को लेकर शिंदे ने दावा किया कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ है. इस बीच खुद सीएम उद्धव ठाकरे सामने आए और काफी बातें रखी.इस बीच खुद सीएम उद्धव ठाकरे सामने आए और काफी बातें रखी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे सीएम बनाने में शरद पवार का हाथ है और मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. जो MLA चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दूं सामने बोलें.महाराष्ट्र सियासी संकट पर संजय राउत का बड़ा बयान तब सामने आया है जब उद्धव ठाकरे खुद सामने आए और इस्तीफा देने की बात कही.

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…