July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई18जुलाई25*विधानसभा में मारपीट पर भाजपा विधायक ने मांगी मांफी, गोपीचंद पडलकर बोले- अध्यक्ष के हर फैसले का सम्मान*

मुम्बई18जुलाई25*विधानसभा में मारपीट पर भाजपा विधायक ने मांगी मांफी, गोपीचंद पडलकर बोले- अध्यक्ष के हर फैसले का सम्मान*

मुम्बई18जुलाई25*विधानसभा में मारपीट पर भाजपा विधायक ने मांगी मांफी, गोपीचंद पडलकर बोले- अध्यक्ष के हर फैसले का सम्मान*

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपीएसपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच मारपीट का हुई थी। इस मामले में अब भाजपा विधायक ने माफी मांग ली है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच महाराष्ट्र विधानभवन में बृहस्पतिवार को हाथापाई देखने को मिली थी। दरअसल आव्हाड और पडलकर के बीच बुधवार को तीखी बहस हुई थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई। इस मामले में अब भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने मांफी मांग ली है। गोपीचंद पडलकर ने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगता हूं। जो घटना कल हुई वो गलत थी। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। जो भी एक्शन होगा, उसका कानूनी जवाब दूंगा। विधानसभा अध्यक्ष के हर फैसले का सम्मान है।

 

*पुलिस का एक्शन शुरू*
इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख को देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस इस दौरान जब नितिन देशमुख को गाड़ी में बिठाने जा रही थी। इसी दौरान जितेंद्र आव्हाड पुलिस की गाड़ी के सामने बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। जितेंद्र आव्हाड का आरोप है कि पुलिस मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय उनके कार्यकर्ता को ही हिरासत में ले रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.