*मुम्बई14अप्रैल25सलमान खान को फिर मिली धमकी
‘घर में घुसकर जान से मार देंगे’, सलमान खान को फिर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस*
१. सिकंदर एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है।
२. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है।
३. जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं।
*इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।*
पुलिस जांच में जुटी।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।