August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई07मार्च*14 दिन के लिए जेल भेजे गए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक

मुम्बई07मार्च*14 दिन के लिए जेल भेजे गए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक

मुम्बई07मार्च*14 दिन के लिए जेल भेजे गए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक

13 दिन तक ईडी की कस्टडी में रहने के बाद नवाब मलिक को जेल भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मलिक की कस्टडी की मांग नहीं की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कोर्ट से कहा कि हम इनकी न्यायिक हिरासत मांगते हैं। वहीं नवाब मलिक के वकील तारक सैय्यद ने मलिक के लिए घर का खाना और दवाएं मंगाने की अपील की। जिसे कोर्ट ने मान लिया

Taza Khabar