मुजफ्फरनगर21अक्टूबर24*पश्चिम बंगाल के दो कारीगर मुजफ्फरनगर से लाखों का सोना लेकर फरार*
फ़हीम अख्तर की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर से एक खास खबर आ रही। बताया जा रहा कि यहां गहनों का काम करने वाले पश्चिम बंगाल हुबली के दो कारीगर लगभग 56 लाख का सोना लेकर फरार हो गये है।पुलिस की दो टीम गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। जो मेरठ व दिल्ली रवाना हुई है।पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के थाना जंगीपाड़ा के गांव कंहाईपुर निवासी सराफत व उसका भाई सादिक उर्फ मेहर अली 17 साल से मिमलाना रोड तांगा स्टैंड के पास किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों सोने के जेवर बनाने के कारीगर थे। एसपी सिटी सत्य नारायण ने बताया कि जाकिर व दोनों कारीगर भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाकिर सहित कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। उनकी काल डिटेल खंगाली जा रही है। वह अभी घर नहीं पहुंचे है।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट