मुजफ्फरनगर12नवम्बर*व्यापारियों ने व्यापारी सम्मेलन को लेकर रणनीति बनाई*
मुजफ्फरनगर 11 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि. ) की समन्वय समिति की बैठक संजय मित्तल के आवास पर नगर अध्यक्ष अजय सिंघल की अध्यक्षता तथा जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी के संचालन में संपन्न हुई I बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल ने बताया कि व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से पंडित पार्टी लोन, निकट गुंजन सिनेमा, जीटी रोड, कानपुर में आहूत की जाएगी I उनके द्वारा अधिक से अधिक संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में जाने का आवाहन किया गया I उन्होंने बताया कि आगामी 24 को 25 दिसंबर 2022 को बरेली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन व स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ किया जाएगा एवं संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा रथयात्रा भी प्रत्येक नगर एवं कस्बे में निकाली जाएगी एवं मुजफ्फरनगर के सभी व्यापारी इन यात्राओं का स्वागत करेंगे I उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव में व्यापार मंडल की भूमिका की विस्तृत चर्चा भी की I
बैठकमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारमण्डल के यश्स्वी अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्राजी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनकेदीर्घायु होने की कामना की गई l व उपजा मुजफ्फर नगर के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष श्री राजीवगोयल को भी शुभकामनाए प्रेषित की गई ।बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल ,पंकज अपवेजा, विकास अग्रवाल, हिमांशु कौशिक अमित मित्तल, आशीष गोयल हर्षवर्धन बंसल , अलका शर्मा रोशनी पांचाल , दीपक गोयल आदि व्यापारी भी इस दौरान मौजूद रहे
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की