मुगलसराय19दिसम्बर24*विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल युवक की मौत।
मुगलसराय, विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की दुःखद मृत्यु पर शहर के कांग्रेस जनो ने कालीमहाल चौराह स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर भ्रमण करते हुए राजीव गांधी पार्क पहुंच दो मिनट का मौन रखकर प्रभात कुमार पाण्डेय की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।
इस मौके पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश में व्याप्त कुशासन के खिलाफ विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस का कार्यकर्ता निर्भीक होकर लखनऊ की सड़कों पर उतरा और हमेशा की तरह तानाशाही शासन का परिचय देते हुए भाजपा ने लोकतंत्र की आवाज को रौंदने का काम किया। सत्ता में बैठे लोग इस बात को समझ लें कि इन हथकंडों के समक्ष हम झुकेंगे नहीं, हमारा हौसला टूटेगा नहीं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मृतक प्रभात कुमार पाण्डेय के परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया और साथ ही प्रदेश सरकार से मांग किया कि उनके परिवार को 1 करोड़ का आर्थिक सहायता व एक लोग को सरकारी नौकरी दे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता,नेहाल अख्तर, मुजाहिद अख्तर,दशरथ चौहान,राकेश सिंह, संजय मिश्रा, हम्मीर शाह जायसवाल, डा.नंदलाल प्रसाद,ट्रिजा एलियट, हेलन पैट्रिक, ऊषा यादव, हंसराज शर्मा, राकेश राज, मृत्युंजय शर्मा, श्रृषि दयाल, मोहन गुप्ता, गुप्ता,अजीत गिरी, रमेश सिंह, देवेश कुमार, दिपक गुप्ता, अलियार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,मनोज सोनकर, गुडडू, जावेद अख्तर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹