मुंबई28नवम्बर23*फिल्मी कलाकारों ने नये कलाकारों का ऑडिशन लिया।
औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मुंबई से आए कलाकारों ने प्रतिभाशाली नए कलाकारों का ऑडिशन अली एकेडमी दलेल नगर औरैया में लिया ऑडिशन में सम्मिलित होने वाले करीब तीन दर्जन लड़के लड़कियों में से 15 लोगों का चयन किया गया जिनका थर्ड में डिग्री मूवी फिल्म में काम करने का औसर प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर ऑडिशन ले रहे डायरेक्टर सरफराज खान प्रोड्यूसर हीरोइन शालिनी आनंद ने विस्तार पूर्वक उनसे जानकारी लेकर डायलॉग और डांस करवाए और उनकी प्रतिभा को परखा उन्होंने कहा की औरैया जनपद तथापड़ोस के जनपद में थर्ड डिग्री मूवीस की शूटिंग की जाएगी और नयेकलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा मुंबई से आए कलाकारों ने तमाम टिपिकल बातों को सीखने का मौका मिलेगा इस अवसर कई फिल्मों में काम कर चुके औरैया केबलवंत राज ने फिल्म की कला तमाम बारीकी के बारे में बताया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मूवी फिल्मों के कलाकार प्रिया अवस्थी राजेश खन्ना एकेराज लाइन प्रोड्यूसर जूली सहित तमाम फिल्म कलाकार उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रबंधन अली अकैडमी के प्रबंधक शौकत अली ने किया संचालन ऐकेराज ने किया संपद्धता जूली इंडियन की रिपोर्ट
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*