August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुंबई09जुलाई25: खाने की खराब क्वालिटी को लेकर एक कैंटीन स्टाफ को थप्पड़ मारने की खबर

मुंबई09जुलाई25: खाने की खराब क्वालिटी को लेकर एक कैंटीन स्टाफ को थप्पड़ मारने की खबर

मुंबई09जुलाई25: खाने की खराब क्वालिटी को लेकर एक कैंटीन स्टाफ को थप्पड़ मारने की खबर

पर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा, “मैं 30 साल से आकाशवाणी कैंटीन आ रहा हूँ और साढ़े पाँच साल से यहाँ रह रहा हूँ। मैंने कई बार इन्हें समझाया कि खाना अच्छा दिया करो। अंडे 15 दिन पुराने, नॉन-वेज 15-20 दिन पुराने, सब्ज़ियाँ 2-4 दिन पुरानी… यहाँ लगभग 5,000-10,000 लोग खाना खाते हैं, और सबकी यही शिकायत है। किसी के खाने में छिपकली निकलती है, तो किसी के खाने में चूहा निकलता है। मैंने कल रात 10 बजे खाना ऑर्डर किया और पहला निवाला खाते ही मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है…मैं नीचे गया और मैनेजर से पूछा कि ये खाना किसने दिया है। मैंने सबको खाना सुंघाया, और सबको खाना खराब लगा। मैंने उन्हें फिर समझाया कि अच्छा खाना दिया करो, आप लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं… हर भाषा में समझाने के बाद भी अगर ये लोग नहीं सुधरते तो मुझे अपने अंदाज में बात करनी पड़ेगी…”

Taza Khabar