मुंगेर बिहार12सितम्बर24*ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ने रेलवे का निजीकरण का किया विरोध प्रदर्शन
संग्रामपुर मुंगेर बिहार से पंकज कुमार सिंह यूपीआजतक
संग्रामपुर (मुंगेर ) ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ द्वारा रेलवे में सरकार के गलत नितियों को लेकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे सभी एकसाथ मिलाकर कह रहे थे , रेलवे कोनिजी कंपनियां के हाथों देना बंद करो, रेलवे में खाली पड़े पदों की बहाली अभिलंब करो, सभी ट्रेनों में स्लीपर एवं जनरल कोच की संख्या बढ़ाओ, सीनियर सिटीजन की सुविधा बहाल करने आदि सवालों को लेकर देशव्यापी स्तर पर आयोजित प्रतिवाद मार्च पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में सैकड़ो की संख्या में छात्र नौजवानों ने जुलूस निकाला। जुलूस संग्रामपुर मोड़ से चलकर बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए महावीर चौक पहुंचा। जुलूस में कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। रेलवे को निजी हाथों में देना नहीं चलेगा, रेलवे में लाखों लाख खाली पड़े पदों की बहाली अभिलंब करो, सीनियर सिटीजन को सारी सुविधाएं बहाल करो, आदि नारों से पूरा शहर गूंज मन हो गया। जुलूस का नेतृत्व सौरभ कुमार दास , समीर कुमार दास, नयन कुमार यादव, संदीप कुमार भारती संयुक्त रूप से कर रहे थे। वही जुलूस सभा में बदल गई मौके पर मौजूद ए आई डी वाई ओ के राज्य काउंसिल मेंबर संतोष कुमार दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा रेलवे को निजी कंपनियों के हाथों देखकर गरीब जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी है। ए आई डी वाई ओ के संयोजक सिंटू कुमार यादव ने कहा देश की गरीब जनता प्रवासी मजदूर ट्रेन में जान को हथेली पर रखकर यात्रा करने पर मजबूर हैं। संगठन एक कमेटी के प्रभारी सौरभ कुमार दास ने कहा रेलवे में लाखों लाख रिक्त पद की बहाली ना कर सरकार बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी कर रही है। सभा में दीपक कुमार दास, राजेश लहरी, आनंद कुमार, अमन कुमार, प्रताप कुमार, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे ।सौरभ कुमार दास
12 9.2024
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*