मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:9 मार्च 25 *सम्मान समारोह का आयोजन*
मिर्जापुर के एक स्कूल के मैदान में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सेवा संगम के तहत संस्था के सक्रिय रक्तदाता , कार्यकारणी सदस्य , रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था जो मीरजापुर और अन्य जनपद से सम्मान समारोह का दीप प्रज्वल कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केसरी ने किया। वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि हमने हंड्रेड डायल भी बनाया है जिसके 20 सदस्य 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। रक्तदाताओं के साथ ही उनके परिवार के माता-पिता और साथ ही साथ बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*