मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:7 मार्च 25 *राज्य कर कार्यालय का निरीक्षण*
“अधिवक्ता हमारे विभाग का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उनका सलाह और सहयोग अतुलनीय” मिथिलेश शुक्ल, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 वाराणसी जोन
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1, वाराणसी जोन ने जीएसटी राज्य कार्यालय का दौरा कर समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया
शिवाला महंत स्थित जीएसटी राज्य कार्यालय पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1, वाराणसी जोन मिथिलेश शुक्ल का आगमन हुआ। उनके साथ ही संयुक्त कमिश्नर (प्रशासन), वाराणसी जोन अनिल सिंह भी थे। दोनों बड़े अधिकारियों ने राज्य कर कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों संग अधिवक्ताओ के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
बैठक में मिथलेश शुक्ल ने अधिवक्ताओ से एमिनेस्टी स्कीम को बढ़ावा देते हुए निर्धारित अवधि के दौरान अधिक से अधिक व्यापारियों को राहत दिलाने की अपील की।
अधिवक्ताओ ने भी वाराणसी जोन के सबके बड़े अधिकारी को अपने पास पाकर कई विभागीय समस्याओ के निस्तारण की मांग की जिनमें स्थानीय राज्य कार्यालय के निजी भवन, कार्यालय के जर्जर जेनरेटर, कार्यालय परिसर में इधर-उधर बिखरे फाईलों की हालत, राज्य के बड़े प्रशासनिक अधिकारी द्वारा न्यायिक कार्य में हस्तक्षेप, गलत तरीके से जारी हो रहें नोटिसो, बाहर के तत्वो (गैर अधिवक्ता) द्वारा नोटिसों की तामीली इत्यादि मुद्दे शामिल रहें।
एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड 1) वाराणसी जोन ने अधिवक्ताओ के सभी समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान अधिकारियों में डिप्टी कमिश्नर दुर्गेश यादव, सत्यप्रकाश, असिस्टेंट कमिश्नर निर्भय मिश्र, ओमप्रकाश शुक्ल, सगीर अहमद सहित वाणिज्यिक कर अधिकारी उपस्थित रहें तो अधिवक्ताओ की तरफ से मनोज मैनी, कृष्णकांत गुप्ता, शारदा प्रसाद, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, कृष्णानंद, अनिल सिंह, सुरेश चंद्र, संजीव श्रीवास्तव, कुश मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, शिव कुमार शुक्ल, भानु गुप्ता, राम जी, रुपेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
More Stories
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।