मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
मिर्जापुर*नगर के लालडिग्गी स्थित एक लान में जायसवाल महिला समाज संगठन ने तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। संगठन की अध्यक्ष साधना जायसवाल, महामंत्री सीमा जायसवाल और कोषाध्यक्ष मधु जायसवाल और सभी महिलाओं ने कार्यक्रम को बहुत सुन्दर ढंग से कराया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीत, नृत्य और झूले का आयोजन किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
यह महोत्सव महिलाओं के लिए एक-दूसरे से मिलने, अपनी खुशी और परंपराओं को साझा करने का एक शानदार अवसर रहा। संगठन की अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और एकता को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। विभिन्न प्रतियोगिता में विजई को पुरस्कृत भी किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी।
1. राजश्री जायसवाल
2. मुस्कान जायसवाल
3. श्रेया जायसवाल
मिस तीज़ क्वीन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी
1. श्रुति जायसवाल
2. नयना जायसवाल
3. वैष्णवी जायसवाल
मिसेज तीज़ क्वीन प्रतियोगिता में विजयी हुई
1. कृति जायसवाल
2. मनीषा जायसवाल
3. रीना जायसवाल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मृदुला जायसवाल और डॉ स्वाति जायसवाल आगमन हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं और इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए, उन्होंने संगठन की महिलाओं को कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी। अन्त में अध्यक्ष रसभी सदस्यों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में, सभी ने मिलकर पारंपरिक पकवानों का स्वाद लिया और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं। यह महोत्सव जायसवाल समाज में नई ऊर्जा और उत्साह भर गया।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।