January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर29अगस्त24*मिर्जापुर जिले के चुनार में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिर्जापुर29अगस्त24*मिर्जापुर जिले के चुनार में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिर्जापुर29अगस्त24*मिर्जापुर जिले के चुनार में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिर्जापुर से कमलाकांत पाण्डेय की रिपोर्ट यूपीआजतक

*प्रदेश सरकार की गरीबी उन्मूलन योजना को फलीभूत कर रही सेफ सोसायटी: रमाशंकर सिंह पटेल,पूर्व मंत्री….मिर्जापुर जिले के चुनार में बकरी वितरण कार्यक्रम हुआ*

 

मिर्ज़ापुर 29 अगस्त – प्रदेश की योगी सरकार गरीबी उन्मूलन की दिशा में गंभीरता से लगी हुई है। सरकार के इस प्रयास को फलीभूत करने में स्वयंसेवी संगठन सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है। इस संस्था द्वारा बकरी पालन की सुविधा दिए जाने से निर्धन वर्ग के लोग आत्मनिर्भर हो सकेंगे। ये बातें पूर्व राज्य मंत्री और मडिहान क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज सेफ सोसायटी और फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की ओर से ग्राम पंचायत चुनार में आयोजित बकरी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि चुनार विधानसभा के ग्राम पंचायत चुनार से सेफ सोसायटी ने बकरी वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है। उनकी इच्छा है कि ये संस्था विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी गरीबों के लिए बकरी पालन का काम शुरू कराए। कार्यक्रम के दौरान 50 बकरियों और पांच बकरों का वितरण पचपन लाभार्थी परिवारों को किया गया।
सेफ सोसायटी के वरिष्ठ कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि संस्था 2005 से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाल अधिकार, सामुदायिक विकास, कौशल विकास और किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण आदि पर काम कर रही है।फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड और सेफ सोसाइटी के सयुक्त तत्वावधान में बकरी पालन के इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। प्रोजेक्ट समन्वयक सौरभ सिंह ने बकरियों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण, स्वास्थ्य बीमा सुविधा,बकरी पालन की तकनीक और इसे व्यवसाय बनाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के रीजनल मैनेजर वरुण अरोरा,दिल्ली से आए मैनेजर संदीप सिंह,शाखा प्रबंधक अंकित,ग्राम प्रधान बरगांवा यशपाल सिंह पटेल, ग्राम प्रधान मडफा चुनार पहड़ू जी और थाना प्रभारी चुनार अमित कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.