April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:29 मार्च 25 *चाय वाला पहुंचा जिलाधिकारी के दरबार*

मिर्जापुर:29 मार्च 25 *चाय वाला पहुंचा जिलाधिकारी के दरबार*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:29 मार्च 25 *चाय वाला पहुंचा जिलाधिकारी के दरबार*

मिर्जापुर*प्रार्थना पत्र द्वारा – राजकुमार व सोनू पुत्रगण कृपाशंकर व लक्ष्मी देवी पत्नी कृपाशंकर निवासीगण मुहल्ला स्टेशन रोड, मीरजापुर,

इनका कहना है कि हम प्रार्थीगण के नाम से नकल किराया मांग पुस्तिका वर्ष 1996-97, भाग सं0 62, पृष्ठ सं0 1 27 एवं कम सं0-111 पर राजकुमार व सोनू पुत्रगण कृपाशंकर तथा लक्ष्मी देवी पत्नी कृपाशंकर निवासीगण मुहल्ला स्टेशन रोड, मीरजापुर के नाम अंकित मूल रूप से किराया मांग पुस्तिका के मूल नम्बर 1-2 के रजिस्टर्ड इन्द्राज है। प्रार्थीगण के दुकान मय जमीन स्टेशन रोड, सदर, मीरजापुर में चाय व नाश्ता की दुकान काफी दिनों से चलाता चला आ रहा है। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थीगण की माता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दाखिल कर दिया गया था जो रजवन्ती देवी बनाम एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, नगरपालिका परिषद, मीरजापुर आदि था, जिसमें हम प्रार्थीगण को उस समय नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा आवंटन प्राप्त हुआ था। उसी समय से हम प्रार्थीगण के नाम से नगरपालिका परिषद मीरजापुर व बिजली का बिल, गृहकर, जलकर पर हम प्रार्थीगण हक व अधिकार हासिल है। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा मनमानी तौर पर आवंटित किये गये भूमि में जबरदस्ती तरीके पीलर गाड़कर हम प्रार्थीगण के अधिकार को समाप्त कर देना चाहते हैं। जिससे हम प्रार्थीगण का पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच जायेगा और आवंटित किये गये भूमि की नवैयत बदल जायेगी। जिससे हम प्रार्थीगण हैरान व परेशान होकर प्रार्थना पत्र दे रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.