मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *स्वामी विवेकानंद सेवा संस्था ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल*
ठंड के मौसम में कंबल वितरण सबसे पुनीत कार्य नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी
मिर्जापुर। ठंड के इस मौसम में पहली बारिश के बाद जरूरतमंदों को राहत देने के लिए सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गये हैं। स्वामी विवेकानंद सेवा संस्था द्वारा रविवार को घंटाघर के प्रांगण में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश सिंह, अतिथि सभासद घंटाघर राधेश्याम गुप्ता, भटवा पोखरी सभासद पति किशन गुप्ता उपस्थित रहे। संस्था के सचिव निलेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंचाचीन संस्था अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र पांडे एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम पी भारती भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संस्था की तरफ से अंगवस्त्रम द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंच आसीन अतिथियों द्वारा चयनित गरीब- असहाय जनों में कंबल वितरित किया गया। ऐसे जरूरतमंद लोगों को संस्था के द्वारा पहले से ही कूपन दिया गया था।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ठंड के इस मौसम में ऐसे सामाजिक कार्यों की जितनी सराहना की जाए, वह कम हीं है, क्योंकि इससे पहले तो यही है कि जरूरतमंद लोगों का सहयोग हुआ, दूसरा यह कि ऐसे कार्यों से और भी लोगों को प्रेरणा मिलती है तथा तीसरा ऐसे कार्य से सामाजिक भाईचारा को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के नाम पर इस संस्था का गठन हुआ है, तो निश्चित ही स्वामी जी के आदर्शों का अनुकरण इससे जुड़े पदाधिकारी कर रहे हैं। स्वामी जी ने कहा था कि उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको, यदि स्वामी जी के इन्हीं बातों का हम सभी अनुसरण कर ले तो हमारा जीवन सार्थक हो
जाएगा। वहीं राजेश सिंह द्वारा कहा गया कि सेवा का यह कार्य बहुत पुनीत कार्य है ।
सचिन नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी संस्था सेवा कार्य संचालित करती रहती है। कार्यक्रम में बार काउंसिल के नवागत उपसचिव रूपनारायण अग्रहरि का स्वागत अंग वस्त्रम द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के
पदाधिकारियों एवं समाज के सहयोग से संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा श्रीवास्तव, रामबाबू जयसवाल, पवन बरनवाल, सुधांशु मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, राजन श्रीवास्तत, डॉ विष्णु चंद्र त्रिपाठी, सूरज, पवन कसेरा, राज गुप्ता, रमेश निषाद, हर्ष बरनवाल, रितेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष पांडेय, कैलाश नाथ मालवीय, रवि वाल्मीकि, प्रेमचंद, रतन निषाद आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग