मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:27 जून 25 *ऑनलाइन व्यापार के विरोध में अब आर पार की लड़ाई*
आज ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर ईकाई के द्वारा खुदरा व्यापार को बचाने के लिए जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन पत्र द्वारा जिलाधिकारी मिर्जापुर सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुरविनीत उपाध्याय को दिया गया।
प्रदर्शन में उपस्थित व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार की वजह से खुदरा व्यापारियों के ऊपर आए हुए संकट पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और भारत सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द ऑनलाइन व्यापार को बंद किया जाए। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ने कहां की आज भारत में परंपरागत व्यापार करने वाला करोड़ों खुदरा व्यापारी भारत सरकार की एक गलत कानून 100% एफ डी आई लागू करने से बड़े उद्योगपति और चंद पूजीपतियों द्वारा व्यापार पर कब्जा कर लेने के कारण आज या तो अपना रोजगार बंद कर चुका है या बन्द करने की कगार पर खड़ा रोजी-रोटी के लिए दर दर भटक रहा है और उसके बीवी बच्चे भुखमरी की कगार पर खड़े हैं ऐसे में हम व्यापारी ऑनलाइन व्यापार के विरोध में अब आर पार की लड़ाई के लिए मजबूर हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भारत सरकार को इस ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देता है कि यदि ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के ऊपर सरकार ने रोक नहीं लगाया कानून में संशोधन नहीं किया तो भारत का व्यापारी इस काले कानून को वापस लेने तक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
उक्त धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ,जिला अध्यक्ष शिव कुमार मुंदड़ा, वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, ध्रुव अग्रवाल ,सुधीर सिंघानिया ,संजय कपूर, गोपाल अग्रहरि, दवा व्यापार संगठन अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, नगर युवा अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, महिला नगर अध्यक्ष अनीता गुप्ता , महिला जिला मंत्री नमिता केसरवानी ,अहमद अली, गणेश केसरवानी, संजय कपूर, रवि केसरी ,संजय गुप्ता ,राजेश सिंघानिया ,जितेंद्र कुमार केसरी शहीत कई व्यापारी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…