January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर25जून24*संचारी अभियान में रोगों को दूर करने के लिए 10 विभागों की होगी सहभागिता*

मिर्जापुर25जून24*संचारी अभियान में रोगों को दूर करने के लिए 10 विभागों की होगी सहभागिता*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर25जून24*संचारी अभियान में रोगों को दूर करने के लिए 10 विभागों की होगी सहभागिता*

*संचारी अभियान 01 जुलाई से शुरू खाद्य सुरक्षा विभाग भी अब करेगा सहयोग*

*दस्तक अभियान के तहत आशा आभा कार्ड बनाने का करेगी कार्य*

मिर्जापुर। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने समीक्षा ली।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने बताया कि यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभियान के सम्बन्ध में पहले ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा बहुओं, एएनएम समेत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही इस बार के दस्तक अभियान के दौरान जिले की समस्त आशाओं को यह निर्देशित किया कि वे दस्तक अभियान के दौरान सभी का आभा कार्ड भी बनाने का कार्य करेगी जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर तैनात नोडल द्वारा लिया जायेगा। इसके अलावा वे अपने जिग व ओआरएस घोल का पैकेट भी जिन घरो में 05 वर्ष से छोटे बच्चे पाये जाने पर देने का कार्य करेगी। इस बार के अभियान में पहले से चल रहे स्टाफ डायरिया प्रोगाम को भी लिया गया है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारीध्नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकिशोर अहिरवार ने बताया कि इस अभियान में नगरपालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग, पंचायती विभाग, पेयजल, पशुपालन, बाल विकास विभाग समेत तमाम विभागों के सहयोग से साफ.सफाई का कार्य कराया जायेगा। जल भराव व गंदगी के स्थानों पर लार्वा को नष्ट करने के लिये दवाओं का एक महीने तक लगातार छिड़काव किया जायेगा। सभी विभागों के सहयोग से संचारी रोगों को नियन्त्रण करनेका प्रयास किया जायेगा। इस अभियान में डोर.टू.डोर दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई चलाया जायेगा। उसके बाद व्यक्तियों का उपचार करने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही इस बार खाद्य सुरक्षा विभाग को भी जोड़ा गया जो खुले में बीकने वाले समानों को चेक करने का कार्य करेगी।

जिला मलेरिया अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान को सफलता के लिए ब्लाक स्तरीय नोडल बनाये गये है। जो ब्लाक स्तर पर अभियान की समीक्षा करेंगे। अभियान के लिए 2058 टीमों का गठन किया गया है। जिसको ब्लाक स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है। अभियान के दौरान मच्छर से होने वाले बीमारियों को खात्मे के लिए जनसमुदाय का सहयोग लिया जायेगा। कूड़ा का निस्तारण करके जल को एकत्र न होने दें। जल का निकासी नियमित हो। नगर व मुहल्लों के लोग अपने .अपने तरीकों से साफ.सफाई के कार्य में विभाग का सहयोग करें। उनका कहना है कि समुदाय में जागरूकता लाकर ही खत्म किया जा सकता है।

अभियान के दौरान चार बातों का रखा जायेगा

1. बुखार रोगियों की सूची

2. आईएलए रोगियों की सूची

3. क्षय रोग से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची

4. कुपोषित व्यक्तियों की सूची

Taza Khabar