मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:25 जुलाई 25 *इनरव्हील क्लब मीरजापुर विन्ध्या का इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न नई कार्यकारिणी गठित*
मिर्जापुर*इनरव्हील क्लब मीरजापुर विन्ध्या का इंस्टॉलेशन समारोह कृष्णा पैलेश मीरजापुर में भव्य तरीके से आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्चना त्रिपाठी मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर रही कार्यक्रम में क्लब फाउन्डर अपराजीता सिंह भी उपस्थित रही इस दौरान 2025 26 सत्र के लिए रचना गुप्ता को अध्यक्ष, निरू चौरसिया उपाध्यक्ष, निधि श्रीवास्तव सचिव, जसविन्दर कौर कोषाध्यक्ष, कुशुम गुप्ता ISO, व डा० नेहा दुबे को एडिटर पद पर नियुक्त किया गया एक्सक्यूटिव मेम्बर्स में सुमन शर्मा, रागिनि गुप्ता, रीता मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव, सावित्री यादव, मधुमाधुरी व सीमा श्रीवास्तव रही एडवाइजरी कमेटी मे डा० स्नेह लता द्विवेदी, समा नवाज, अनीता यादव, मिटू बनर्जी व शशिबाला गुप्ता और जसविंदर कौर रही कार्यक्रम का प्रारम्भ नीलम देवी व प्रिती श्रीवास्तव ने स्वागत गान से व आकांक्षा केशरवानी ने गणेश बन्दना पर मनमोहक नृत्य से किया समारोह में इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक कार्डिनेटर पुजा अग्रवाल, टीनी टन्डन व रितु सरना व अन्य क्लब्स की अध्यक्षिकायें व सचिव व सदस्य भी उपस्थित रहें पास्ट प्रसिडेन्ट सरिता दुबे व सचिव नीरू चौरसिया ने पिछले वर्ष के कार्यकाल का अवलोकन कराया भूतपूर्व ट्रेजरार ममता शुक्ला, रागिनी गुप्ता व एडिटर प्राची श्रीवास्तव ने पद भार नई कार्यकारिणी को सौपा समारोह के दौरान क्लब ने कई सामाजिक कार्यों को पूरा किया जरूरत मन्द बच्चे को साईकिल व एक अन्य जरूरत मन्द बच्ची को वार्षिक स्कूल फीस दी गई, वृद्ध जनो को चश्मा वितरीत कराया गया कार्यक्रम के दौरान सुहानी केशरवानी को ताईकान्डो प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया बसन्त गुप्ता और नमन गुप्ता को उनके सहयोग के लिए क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया समारोह का संचालन डा० स्नेहलता द्विवेदी के द्वारा किया गया समापन के समय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।