October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर23अक्टूबर25* तिवारीपुर में हिंदू परिवार ने बनवाई मजार, ग्रामीणों ने रातोंरात खोदकर ध्वस्त की; पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

मिर्जापुर23अक्टूबर25* तिवारीपुर में हिंदू परिवार ने बनवाई मजार, ग्रामीणों ने रातोंरात खोदकर ध्वस्त की; पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

मिर्जापुर23अक्टूबर25* तिवारीपुर में हिंदू परिवार ने बनवाई मजार, ग्रामीणों ने रातोंरात खोदकर ध्वस्त की; पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक से

मिर्जापुर, 23 अक्टूबर 2025: जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम तिवारीपुर कुशहा में बुधवार सुबह सार्वजनिक तालाब के किनारे बंजर जमीन पर बनी नई मजार को आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ध्वस्त कर दिया। गांव में एक भी मुस्लिम परिवार न होने के बावजूद हिंदू परिवार द्वारा मजार निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।बताया जाता है कि गांव निवासी निवास सिंह और उनके चाचा रामनारायण सिंह उर्फ शोभा सिंह ने परिवार पर ‘जिन्न’ या भूत-प्रेत का साया होने की आशंका से राहत पाने के लिए मजार बनवाई। निवास सिंह, जो आयुर्वेदाचार्य का बोर्ड लगाकर दवाइयां बांटते हैं, ने मध्य प्रदेश से दो कारीगर बुलाकर बुधवार सुबह निर्माण कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि चंदा इकट्ठा कर मजार बनाकर कमाई का धंधा चलाने और संभावित धर्मांतरण की साजिश रची जा रही थी।हंगामे के बाद ग्रामीणों ने रात को खुद मजार को खोदकर उजाड़ दिया। पुलिस ने निवास सिंह के बेटे रवि

Taza Khabar