January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर21जनवरी24*राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर आभा फाउंडेशन द्वारा किया गया कंबल वितरण।*

मिर्जापुर21जनवरी24*राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर आभा फाउंडेशन द्वारा किया गया कंबल वितरण।*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर21जनवरी24*राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर आभा फाउंडेशन द्वारा किया गया कंबल वितरण।*

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आभा फाउंडेशन द्वारा मिर्जापुर नगरीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की रसोइयों के लिए कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला रहे। इस मौके पर सैकड़ो रसोइयों को कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में खाना बनाने वाली समस्त रसोइयों को कंबल वितरित करने का पुनीत कार्य करके आभा फाउंडेशन ने सेवा की मिसाल पेश की है। कहा की आभा फाउंडेशन लगातार ऐसे सामाजिक कार्य कर रहा है जिससे कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी कर्णावती जूनियर हाई स्कूल की प्रिंसिपल राज्य पुरस्कार से सम्मानित मधुरिमा तिवारी ने किया और कहा कि आभा फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आभा फाउंडेशन के सचिव अमित श्रीनेत ने किया किया। उन्होंने कहा कि आभा फाउंडेशन का कार्य सामाजिक जागरूकता लाना और जरूरतमंदों की मदद करना है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह, पवन मालवीय, ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पडरी के प्राचार्य श्री जह्नवी तिवारी, सुरेश गुप्ता, नयन जायसवाल, अजय पांडे, प्रवीण द्विवेदी ,अंशुमाली मिश्रा, पुलकित सिंह गहरवार, हरिहर सिंह, मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, चेतन मिश्रा आदि लोग रहे।

Taza Khabar