मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर21जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में कम्बल वितरित किए गए।
*अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में रामभक्तो को बांटा गया कंबल:- ई० विवेक बरनवाल*
आज मीरजापुर जनपद के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के पदाधिकारियों के द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी के उपलक्ष्य में 550 रामभक्तो को बांटा गया कंबल। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने कहा जब से इस संगठन की नींव संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बंशीधर अग्रवाल के द्वारा रखी गई तभी से जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते आया हैं जैसे सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर,कंबल वितरण इत्यादि और आज यह सौभाग्य की बात हैं की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा होकर मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान श्रीराम जी जब 14 वर्षों के लिए बनवास पर गये तो इस कालखंड में भगवान श्री राम जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई। आज के कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न कोने से आए जरूरतमंदों को इस प्रचंड ठंड में कंबल वितरण कर हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहें।
संगठन के महामंत्री विजय जायसवाल ने सभी रामभक्तो को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप से संरक्षक कृपाशंकर बरनवाल , प्रदेश महामंत्री चंद्रांशु गोयल , क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा सभा हर्षित खत्री , कोषाध्यक्ष श्याम कृष्ण गुप्ता , जिलाध्यक्ष युवा सभा अलंकार जायसवाल, जिलाध्यक्ष महिला सभा रंजना अग्रवाल , राजेश गुप्ता ,अमित अग्रवाल , गोकुल अग्रवाल , जितेन्द्र जैन , सुमित अग्रवाल , इंदू गुप्ता ,ज्ञान प्रकाश गुप्ता , डा० सी बी जायसवाल , एवं कार्यक्रम संयोजक ई० विवेक बरनवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के संयोजक ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि हम सभी देश वासियों के नस-नस में भगवान श्रीराम वास करते हैं और आज कितने रामभक्त कार्य सेवकों के बलिदान एवं त्याग के बाद यह शुभ अवसर आया हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया की अपने सामर्थ्य के अनुसार हर समय एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एवं प्रभु श्रीराम जी के जीवन से सिख लेकर पशु ,पक्षी , आदिवासी वनवासी एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। साथ ही साथ 22 जनवरी 2024 को इस पल को अपने घर में दीपावली के रूप में दिया जलाकर एवं मंदिर में पूजन पाठ करके हर्षोल्लास के साथ मनाना हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*